यह जगह पृकृति प्रेमियो के लिए बेहद खास है.।
चारो तरफ हरियाली , पहाड़ी , फूल तितलियां आदि पर्यटको को खूब आकर्षित करती है.।
इसके अलावा ये आदर्श ट्रेकिन्ग और हाइकिंग स्थल भी है ।
अगर यहाँ मुख्य आकर्षण की बात करे तो गोल्डन वैली , पेप्परा वन्यजीव अभयारण्ड
अदि प्रमुख है ।
पेप्परा अभयारण्ड करीब 53 किलोमीटर में फैला हुआ है । इसकी स्थापना 1938 में
हुई थी इसमें तितलियों से लेकर त्रावणकोरी कछुए , मलबरी मेढक , लायन टेल्ड मकाउ ,
सन बोर्ड , पेड़ पर रहने वाले मेढक अदि पाए जाते है ।
यहाँ का मौसम काफी खुसगवार होता है ।
यह क्षेत्र तिरुवनंतपुरम से सड़क मार्ग पर जुड़ा हुआ है ।
यह एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है ।