वीकेंड पर शोरगुल के दूर प्रकृति का आनंद लेने का मन हो तो बैग पैक करिये और
शोजा की तरफ निकल पड़िये ।
शोजा की तरफ निकल पड़िये ।
हिमाचल प्रेदेश के सेराज घाटी में स्थित सोजा प्राकृतिक रूप से बेहद शांत व समृद्ध गांव है।
यहाँ से हिमालय की बर्फ से लदी चोटिया बड़ी ही खूबसूरत दिखाई देति है.
यहाँ से हिमालय की बर्फ से लदी चोटिया बड़ी ही खूबसूरत दिखाई देति है.
आमतौर पर पर्यटक केशौली तक ही रुक जाते है , लैकिन यहाँ पहाड़ , खूबसूरत , गेस्ट हाउस
और एक छोटा सा वाटरफाल वीकेंड में खूबसूरत है , जिसे अवश्य देखना चाहिए।
और एक छोटा सा वाटरफाल वीकेंड में खूबसूरत है , जिसे अवश्य देखना चाहिए।
यह शोज से लगभग 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जो जालोरी के पास स्थित है.
सुबहः की सैर के लिए यहाँ आते है यहाँ से हिमालय के मनोरम दृश्य को निहारने का
मौका मिल सकता है।
मौका मिल सकता है।
शोजा से कार से एक - डेड घंटे में केशौली पहुंचा जा सकता है रास्ते में बिभिन्न प्रकार के जानवर व जंगल का आनंद लिया जा सकता है